मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में शनिवार रात 12 बजे एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर और नर्सिंग कमर्चारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा रविवार सुबह तक चला। अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर स्थिति शांत हो सकी। मृतका शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के वृंदावन मुशहरी निवासी आशुतोष कुमार की 28 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी है। प्रियंका ने सुरक्षित प्रसव के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था। परिवार वालों के मुताबिक, डिलीवरी के कुछ देर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत देख परिजनों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाया, लेकिन आरोप है कि काफी देर तक चिकित्सक पहुंचे ही नहीं। इसी लापरवाही के कारण प्रियंका की मौत हो गई। हंगामा होने पर कई डॉक्टर ओटी में...