धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के असर्फी अस्पताल में गर्भवती की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार को विरोधस्वरूप आठ लेन के सर्विस लेन को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया और सड़क जाम हटायी। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन से बातचीत में समझौता हुआ। परिजनों ने बताया कि देवली गोविंदपुर की एकादशी देवी को 15 सितंबर को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एकादशी ने बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद परिजनों से कहा गया कि बच्चेदानी को निकालना होगा। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृत महिला के पति मनोज कुंभकार ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी को बाइक से लाकर भर्ती कराया था। वह पूरी तरह से ठीक थी। अस्पताल में पत्नी का गलत इलाज कि...