आजमगढ़, जनवरी 28 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट में एक निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता की मंगलवार की रात मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार की सुबह हंगामा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। रौनापार थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव निवासी 27 वर्षीया बिंदू पटेल पत्नी रामभवन को पहली डिलेवरी थी। रविवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उसे लाटघाट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। मंगलवार की रात में महिला की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह गांव के लोग पहुंचे। डॉक्टर पर लारवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। कोतवाल राजकुमार ने कहा कि तहरीर मिली है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...