बुलंदशहर, दिसम्बर 24 -- बुलंदशहर। प्रसूता की मौत के मामले में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलामुखी समाज और किसानों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जहांगीराबाद क्षेत्र के बुढ़ै पेठ स्थित एक निजी अस्पताल में तीन दिन पहले लोहरा निवासी सरिता पत्नी हेमराज सिंह को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई और उसके बाद सरिता की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए सरिता को बिना समुचित उपचार दिए आनन-फानन में हायर सेंटर रेफर कर दिया। पहले उन्हें बुलंदशहर भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने आगे रेफर कर दिया। 18 दिसंबर की रात महिला दादरी ...