महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा-धानी मार्ग पर स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में एक्शन हो गया है। मृतका के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने हास्पिटल संचालक, उनकी पत्नी व अप्रशिक्षित नर्स के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सीएमओ इस हास्पिटल की ओटी सील कराकर जांच बिठा चुके हैं। ग्राम छितही बुजुर्ग टोला करमहवा निवासी मुकेश साहनी की पत्नी पुष्पा देवी को बीते 30 अगस्त को प्रसव पीड़ा के बाद इस हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार 31 अगस्त को उसका ऑपरेशन किया गया और हालत नाजुक होने पर गोरखपुर के एक हास्पिटल में रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद नाराज लोगों ने हास्पिटल के सामने फरेंदा-धानी हाईवे पर ल...