प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कंधई थाना क्षेत्र के महेदुआ निवासी राजीव कुमार मौर्य ने कोर्ट के आदेश पर शहर के एक नर्सिंगहोम संचालक के खिलाफ गैर इरादन हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना 28 अगस्त 2021 की है। राजीव के अनुसार, वह अपनी गर्भवती पत्नी पूजा को लेकर एक निजी नर्सिंगहोम पहुंचा। जांच के बाद डॉ. मीनाक्षी पांडेय ने नॉर्मल प्रसव की बात कही थी। प्रसव कराने के बाद निकलीं तो बताया कि उसका ऑपरेशन कर दिया गया है। उसे बेटी पैदा हुई। जच्चा, बच्चा नार्मल बताकर उसे महिला अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन वह नहीं ले गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। आरोप है कि मौत के बाद डॉक्टर ने शव निकालकर बाहर कर दिया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...