सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ सीएचसी पर बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र निवासी प्रसूता ऑपरेशन के बाद भर्ती थी। भर्ती के कुछ घंटे बाद ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया है। इस मामले पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर रिपोर्ट तलब किया है। टीम गठित होते ही जांच प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। दरअसल, ढेबरुआ थानाक्षेत्र के बैरिहवा गांव निवासी गुड़िया (21) पत्नी धर्मेंद्र गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा उठने पर 10 नवंबर को परिजन पीएचसी बढ़नी लेकर गए। यहां गर्भवती का हाइट छोटा होने से सामान्य प्रसव न होने की दशा में शोहरतगढ़ सीएचसी रेफर कर दिया गया। शोहरतगढ़ सीएचसी पर चिकित्सक ने गर्भवती का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पहले से ही गर्भवती काफी सुस्त थी। ऑपरेशन के कुछ समय बाद प्रसूता की सेहत ठीक न होने की दशा में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया...