गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद। महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराने की सिफारिश की है। इसको लेकर सीएमओ को पत्र लिखा है। आरोप है कि रेफर होने के बाद एंबुलेंस में मौत होन के बाद महिला अस्पताल की डॉक्टर ने प्रसूता को मृत घोषित नहीं किया। पुराना विजयनगर निवासी विपिन की 36 वर्षीय पत्नी विशाखा की रविवार को प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई थी। बच्चे की जन्म के बाद ही मौत हो गई। बाद में एंबुलेंस से विशाखा को महिला अस्पताल लाया गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात डा. सुषमा शर्मा ने हालत गंभीर देखकर उन्हें हायर सेंटर के रेफर कर दिया। एंबुलेंस में लिटाते ही प्रसूता ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने प्रसूता जिंदा है या मुर्दा इसकी जांच के लिए एमएमजी अस्पताल भेज दिया। परिजन एंबुलेंस...