सीतापुर, जून 21 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला के ऑपरेशन के दौरान सर्जन द्वारा महिला के पेट में रूई और पट्टी छोड़ने के बाद संक्रमण से हुई महिला की मौत के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है। 'हिन्दुस्तान' अखबार ने बीती 20 जून के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर एक पखवारे में अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी। निजी अस्पतालों के नोडल एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि के नेतृत्व वाली इस कमेटी में ट्रामा सेंटर के सर्जन डॉ. अब्बास अली अंसारी एवं सीएचसी बिसवां में तैनात बेहोशी के डॉ. आरके वर्मा को शामिल किया गया है...