गोड्डा, मार्च 19 -- गोड्डा। गोड्डा के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के मोतिया गांव की प्रसूता की मौत के दूसरे दिन शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया । बता दे की प्रसूता पार्वती देवी की सोमवार शाम प्रसव के बाद मौत हो गई थी , जिसके बाद मृतक महिला के परिजन ने हो हंगामा किया था । घटना की सूचना नगर थाना को दी गई थी और मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की और फर्द बयान लेकर मामला को दर्ज कर लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने को कहा । परिजनों ने इस घटना का जिम्मेदार निजी क्लिनिक के चिकित्सक को ठहराया है । इस मामले में चिकित्सक की लापरवाही का मामला दूसरे दिन भी उठता रहा और परिजनों ने मामले को लेकर काफी हंगामा किया । इस मामले पर मृतक प्रसूता के पिता युधिष्ठिर मंडल के द्वारा इस मामले में नगर थाना में आवेदन दिया गया है ...