फिरोजाबाद, जून 26 -- जसराना कस्बा में स्थित सरकारी अस्पताल में बुधवार की देर रात्रि में एक महिला की प्रसव के दौरान ज्यादा तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने प्रसूता को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ज्यादा तबीयत खराब होने के चलते आगरा के लिए रेफर कर दिया जहां प्रसूता की मौत हो गई। परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जसराना के सरकारी अस्पताल में हंगामा काटा। पुलिस मौके पर पहुंच मामला शांत कराया। थाना जसराना क्षेत्र के नगला रामा निवासी वर्षा (33) पत्नी विजय कुमार गर्भवती थी। उसे प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार देर रात परिजन गांव की ही आशा के साथ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गुरुवार की सुबह आगरा में मृत्यु हो गई। डिलीवरी के दौरान एक बेटी को जन्म दिया था। महिला की मौत की जानकारी पर परिजन आक्रोशित होकर शव ला...