पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल के डाक्टर ने रेफर कर दिया। बरेली के अस्पताल में डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। नाराज परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। डाक्टर अस्पताल बंद कर फरार हो गए। थाना सेहरामऊ के चतीपुर निवासी मनोज कुमार ने मंगलवार शाम अपनी गर्भवती पत्नी पुष्पा देवी को प्रसव के लिए बिजली घर रोड पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने परिजनों को आपरेशन की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि डाक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षा को लेकर वायदा किया था। देर रात बच्ची का जन्म हुआ। बुधवार को पुष्पा की हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन भोजीपुरा ले जा रहे थे। रास्ते में कुछ शक होने पर परिजन वापस पीलीभीत के एक अस्पताल लाए त...