महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर के चौक रोड पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन से डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत के मामले में कोतवली पुलिस ने दो आरोपित डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि सीएमओ ने भी जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी की निगाह मेडिकल जांच टीम की रिपोर्ट पर टिकी है। घुघली थाना क्षेत्र के नंदना टोला शिवपुर अमरेन्द्र यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 25 वर्षीया पत्नी मनीषा नौ माह की गर्भवती थी। बीते 28 दिसंबर को शाम पांच बजे प्रसव पीड़ा होने के बाद आशा के कहने पर वह निजी अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराया। दो घंटे बाद सायं सात बजे ...