शिकोहाबाद, जुलाई 24 -- यूपी में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र में नेशनल हाइवे एटा चौराहा के पास एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर पथराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर सर्विस रोड को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। रविता 25 पत्नी प्रेम किशोर निवासी धर्मनगर थाना नसीरपुर को बुधवार की देर शाम प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकत्री परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल के लिए लेकर आई लेकिन प्रसूता को प्राइवेट माया हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। प्रसव के लिए डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव करा दिया। महिला ने एक बेटी को जन...