सोनभद्र, फरवरी 14 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी में शुक्रवार की दोपहर एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के पति ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है। प्रसूता को शुक्रवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। म्योरपुर कस्बा निवासी प्रमोद ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार के भोर में प्रसव पीड़ा होने पर अपनी 34 वर्षीय हीरावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सब कुछ नार्मल बताया था और दोपहर तक प्रसव होने की संभावना जताई थी। मृतिका के पति प्रमोद का आरोप है कि घंटों कोई देखने तक नहीं आया। बीच में जब हमने कहा भी तो बोला गया सब ठीक है। फिर मेरी पत्नी की मौत कैसे हो गई, इसकी जांच होनी चाहिए। मामले को लेकर अधीक्षक डा पीएन सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत की ज...