नवादा, अक्टूबर 8 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के वजह से एक प्रसूता की हालत अत्यंत गंभीर हो गई। इस बीच महिला ने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। परंतु रक्तस्राव के कारण जब प्रसूता मरणासन्न हो गई, चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया। मरीज के परिजन तत्काल प्रसूता को नवादा के एक निजी क्लिनिक पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत प्रसूता को मृत करार दिया। जबकि नवजात शिशु स्वस्थ्य बताया गया है। इसे लेकर मंगलवार को मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर शोर-शराबा किया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार नप के वार्ड संख्या 07 मुड़लाचक मोहल्ला निवासी मोनू कुमार की 25 वर्षीय पत्नी राखी कुमारी को सोमवार की शाम प्रसव के लिए सीएचसी लाया गया। प्रसूत...