मैनपुरी, अगस्त 18 -- महिला अस्पताल में गर्भ की जांच के लिए लायी गई प्रसूता की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए आगरा ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि सौ शैया अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर ने मृतका को निजी अस्पताल में बुलाया, जहां उसका गलत उपचार किया गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला गाड़ीवान निवासी विशाल पुत्र सतेंद्र कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की कि 14 अगस्त की सुबह सौ शैया अस्पताल में उसने अपनी पत्नी मनोरमा को गर्भ की जांच के लिए डा. पल्लवी निखार पाल को दिखाया। जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड हुआ और बाद में पल्लवी ने उसकी पत्नी को श्री जी हॉस्पिटल डा. एसएस पाल के यहां ले जाने के लिए कहा। जहां खून की जांच के ल...