बलरामपुर, जुलाई 9 -- निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। जिले में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदनी ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पहले से निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के बाद भी महिला अस्पताल में भारी अव्यवस्था मिली। अस्पताल में भर्ती आधा दर्जन प्रसूताओं ने चिकित्सक व कर्मियों पर आपरेशन के नाम पर पैसा लेने की शिकायत की। शिकायत मिलने पर आयोग की सदस्या भड़क उठी। सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदनी दिन में साढ़े 11 बजे के करी जिला महिला अस्पताल पहुंची। पहले उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित कन्या जन्मोत्सव में शामिल हुई। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती प्रसूता भवनियापुर कला निवासिनी रु...