ललितपुर, मार्च 1 -- ललितपुर। मेडिकल कालेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष हृदेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में नारेबाजी की और विभागीय अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अस्पताल में प्रसूताओं से सीजर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। तमाम शिकायतों के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। इस बार मामला महिला आयोग की सदस्य तक पहुंच गया है। ऐसे में मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए मांग की। चिकित्सालय में कान की जांच के लिए मशीन की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया। प्रदर्शन के दौरान महिला नेत्री गीता मिश्रा और शत्रुध्न यादव समेत कई कार्यकर्ता ...