कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों की नकेल कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को उन्होंने आशा, आशा संगिनी, एएनएम एवं रसोई कर्मचारियों के बैठक करते हुए मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। अधीक्षक ने कहा कि एनआरएचएम एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्पष्ट चेतावनी दिया कि चूक मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को समय से नाश्ता भोजन देने पर बल दिया। अधीक्षक ने कहा क़ी प्रसूताओं को समय से नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया जाए और ...