कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- सिराथू, संवाददाता। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम क्षेत्र में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। 75वें जन्म दिन को लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने बुधवार को सीएचसी इस्माइलपुर पहुंचकर प्रसूताओं को फल वितरित किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। नगर अध्यक्ष ने प्रसूताओं को जागरूक करते हुए कहा कि प्रसव के समय सकारात्मक और प्रसन्नचित्त रहें तथा पौष्टिक आहार ग्रहण करें, ताकि शिशु स्वस्थ एवं सशक्त जन्म ले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खुशी में फल वितरण किया जा रहा है। रागिनी केसरवानी ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सऊद से कहा कि प्रसूताओं और जच्चा-बच्चा की उचित देखभाल की जाए, समय पर भोजन, नाश्ता एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा...