प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। एक जुलाई से सात जुलाई तक पूरे जनपद में वन महोत्सव एक पेड़ मां के नाम मनाया जा रहा है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी-पीएचसी पर नवजात शिशुओं को जन्म देने वाली प्रसूताओं को फलदार वृक्ष व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम के अधीक्षक डा. आरिफ हुसैन ने सीएचसी में प्रसव के बाद पिपरी खालसा गांव की राशिदा बेगम को फलदार वृक्ष, ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सरखेल पुर गांव की सायारा बानों बेटी को जन्म दिया था, उन्हें भी फलदार वृक्ष व ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा गया। इस दौरान डॉ. विपिन पाल, बीसीपीएम सुरभि जायसवाल, प्रीति जायसवाल, वार्ड आया रेखा सरोज, संजय पटेल, धीरज सिंह, विवेक पांडेय, विवेक दुबे, बबिता मिश्रा सहित...