मैनपुरी, अगस्त 6 -- सीएमओ डा़ आरसी गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जननी सुरक्षा योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. शशांक कुमार ने पिछले तीन वर्ष में हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत हुए प्रसवों व लाभार्थियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी प्रसूता की केस शीट भरी जाए। बैठक में जिला परामर्शदाता सचिन कुमार द्वारा शत प्रतिशत प्रसूता की एंट्री करने व पोर्टल पर सूचना देने पर जोर दिया गया। कहा कि पोर्टल पर एंट्री होने से लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि समय से मिल सकेगी। समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा़ निशिता सिंह. डा़ पल्लवी निखार, डा़ दिव्या सरीन, डा़ अन...