लखनऊ, जुलाई 18 -- सीएचसी में प्रसूताओं की थाली से पौष्टिक आहार गायब है। कई सीएचसी से सही डाइट और पौष्टिक आहार न मिलने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से की गई है। इसके बाद अफसरों ने भोजन, पौष्टिक आहार की आपूर्ति करने वाले वेंडर को निर्देश दिया है कि वह सभी सीएचसी पर हर दिन के आहार का मेन्यू चस्पा करवाएं। लापरवाही मिलने पर नोटिस देकर टेंडर निरस्त किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) पर प्रसूताओं को भोजन, नाश्ता देने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 150 रुपए रोजाना प्रति व्यक्ति डाइट तय है। निजी वेंडर को रोजाना प्रति व्यक्ति और प्रसूता का नाश्ता, भोजन और पौष्टिक आहार का 135 रुपए में ठेका दिया गया है। वेंडर के जरिए सीएचसी परिसर में ही भोजन तैयार करवाया जा रहा है। आरोप लगा है कि प्रसूताओं की थाली से पौष्टिक आहार गायब है। प्रसूताओं को फल...