अलीगढ़, दिसम्बर 13 -- प्रसूताओं का प्रसव कराने के नाम पर धन उगाही का आरोप अतरौली, संवाददाता। जहां एक ओर निजी नर्सिग होम प्रसव कराने के नाम पर जमकर लूट रहे हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में भी एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपये तक की उगाही हो रही है। पैसा न देने पर अलीगढ़ के लिए रैफर करने की धमकी जा रही है। प्रसव कराने आयी गर्भवती महिला प्रसूताओं के परिजनों ने खुले आम कहा कि सरकार अस्पताल में नि:शुल्क प्रसव कराने की बात कागजों तक सीमित है। खुले आम प्रसूता के परिजनों से एक हजार से लेकर ढाई हजार रुपया तक लिए जा रहे हैं। बात सीएमओ तक पहुंची तो उन्होंने कहा कि अतरौली अस्पताल स्तर पर जिम्मेदार चिकित्सक बैठे हैं। उनसे शिकायत करिये। इस संबध में मानपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव विधीपुर ने सीएम को लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें कहा गया है कि प्रसूताओं क...