किशनगंज, जुलाई 14 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सावन महीने के पहली सोमवार पर सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया गया। ठाकुरगंज शहर स्थित प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर के साथ पावर हाउस स्थित त्रिमूर्ति मंदिर में स्थापित बाबा भोलेनाथ पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पूरा मंदिर परिसर बोल बम जायकारे से गूंजता रहा। इस अवसर पर हर गौरी मंदिर में भंडारा आयोजित किया गया। प्रथम सोमवार को मंदिर कमिटी की ओर से महाप्रसाद वितरण किया गया। संध्या समय भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया। गौरतलब हो कि ठाकुरगंज का हरगौरी मंदिर आस्था का केन्द्र है। यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है। हरगौरी मंदिर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए ठाकुरगंज पुलिस चौक-चौराहे पर मुस्तैद दिखी। वही मंदिर परिसर के अंदर व्यवस्था को ...