सीवान, जुलाई 26 -- दरौंदा। पश्चिमी हड़सर गांव स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से कांवर यात्रा की शुरुआत की गई। इस अवसर पर गांव और आस-पास के सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ बोल बम के जयघोष करते हुए यात्रा पर रवाना हुए। कांवर यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में सामूहिक पूजा-अर्चना से हुई। सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान शिव की आराधना की और बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर, बासुकीनाथ मंदिर (झारखंड), जगन्नाथ पुरी (ओडिशा) और सिसवन के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मंदिर की ओर कूच किया। श्रद्धालुओं में सेठ सिंह, वशिष्ठ सिंह, प्रभु सिंह, अमर सिंह, जीतेंद्र शर्मा, राम पूजन साह, जयराम साह, शैलेंद्र साह, सुमन साह, रोशन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, राजेश शर्मा और बच्चा साह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...