लखीसराय, जून 21 -- चानन, निज संवाददाता। पहाड़ी खुफाओं में स्थित श्रृंगी ऋषि धाम अपने धार्मिक आस्था के साथ ही अपनी सुंदरता के लिए अलग पहचान है। सावन माह एवं महाशिवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। यहां बाबा श्रृंगी ऋषि के साथ ही शिव-पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा कलांतर से किया जा रहा है। श्रृंगी ऋषि धाम अपनी प्राकृतिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है, बल्कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक कहानियां भी लोगों को यहां आने के लिए मजबूर करती है। यहीं पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने यज्ञ किया था और भगवान राम सहित चारों पुत्र के अवतरित होने के बाद यहां मुंडन भी कराया था। श्रृंगी ऋषि की पहाड़ियां, झरने और कुंड आकर्षक का केन्द्र हैं। जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर श्रृंगी ऋषि धाम स्थित है। मंदिर पहुंचने पर वहां पहाड़ का उपरी हिस्सा आगे की...