मधुबनी, दिसम्बर 3 -- जयनगर,एक संवाददाता। पर्यटन विभाग पटना से जयनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा प्रसिद्ध जगहो को पर्यटन स्थल बनाने की पहल शुरू कर दिया है। इसीक्रम में बुधवार को पर्यटन विभाग से आर्किटेक्ट की टीम द्वारा सर्वे किया गया। टीम द्वारा जयनगर के प्रसिद्ध शिलानाथ धाम, दुर्गा मंदिर, बाबा पोखर, कमला नदी स्थित कमला पुल तथा बासोपट्टी के बभनदोई पोखर, हरलाखी प्रखंड के कल्यानेश्वर नाथ मंदिर, राजा जनक जगहो का निरीक्षण किया। जिसे पर्यटन स्थल बनाने के दिशा में पहल किया जा रहा है। पटना से आर्किटेक्ट मीस्वहद्दीन अंसारी के नेतृत्व में चार सदस्ययी टीम संग अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने उन क्षेत्रों का जाऐजा लिया। ताकि उन पुराने मंदिरों को राजकीय पर्यटन क्षेत्र में तब्दील किया जा सके। एसडीएम कहा कि पर्यटन विभाग के दिशा निर्देश पर सभी जगह का निर...