पिथौरागढ़, मई 11 -- गंगावली क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री लम्बकेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं भूमि पूजन के साथ विधि विधान पूर्वक शुरू हो किया गया। रविवार को पं. किशन कोठारी ने मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बोरा से शिवजी की पूजा कराई। इस अवसर पर झलतोला, चाक, जाड़ापानी, जजौली, सुन्यूणां, बटगल,नाग समेत अन्य गांवों से पहुंचे शिवभक्तों ने श्रमदान कर कार्य का शुभारंभ किया। जिसमें मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह महरा और दरपान सिंह, व्यवस्थापक चन्दन सिंह बोरा, सचिव विक्रम महरा, सहसचिव प्रकाश सिंह, गोपाल दत्त कोठारी, देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र महरा, मनोज पंत, मोहन राम, होशियार सिंह, ठाकुर सिंह,संजय सिंह, मोहन सिंह ,गजेन्द्र, मुन्ना, भूपाल, विक्रम,समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...