भदोही, सितम्बर 21 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमीरपट्टी में प्रसिद्ध रामलीला का मंचन 21 सिंतबर से शुरू होगा। मारुति धाम हनुमान मंदिर परिसर में श्री स्वामी रामानंद मारुति नंदन रामलीला समिति द्वारा प्रथम दिन नारद मोह संग लाला शुरू होगी। प्रसिद्ध रामलीला में प्रथम दिन शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, रावण जन्म अत्याचार, देवताओं की गुहार जैसी लीला का मंचन किया जाएगा। मंचन में गांव के ही सभी लोग विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाते हैं। जिससे यह रामलीला औराई क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले अपना इतिहास समेटे हुए है। रामलीला का मंचन तीन अक्टूबर तक चलेगा। विजयदशमी दशहरा को रावण का पुतला दहन संग मंचन का समापन होगा। समिति के अध्यक्ष नंदलाल शुक्ला ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारी करीब पूर्ण हो चुकी है। पात्र भी अपने पाठ की तैयारी पूर्ण रूप से ...