दुमका, दिसम्बर 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के प्रसिद्ध मंदिर धर्मस्थान से देर रात लाखों की चोरी हुई है। धर्मस्थान मंदिर के मुख्य पुजारी नेपाल पंडित ने बताया कि देर रात करीब एक बजे एक चोर मंदिर के दीवार को फांद कर अंदर प्रवेश किया और दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ मां के श्रृंगार का सारा समान ले गया। इस दौरान चोर ने प्रसाद तैयार करने वाले बर्तन, घण्टी सहित अन्य सामान भी चोरी कर लिया है। चोर का फुटेज मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट कैद हुआ है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विजय कुमार महतो मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे है। नगर थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फोटो संख्या 30 धर्म स्थान मंदिर में जांच पड़ताल करती नगर थाने की पुलिस

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...