प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गणेश महोत्सव की शुरूआत से पहले दस दिनों तक पूजन के लिए गणपति का अलग-अलग पंडाल सजाया जा रहा है। शहर के साथ ही तहसीलों की प्रमुख बाजारों के आसपास समितियों की ओर से गणेश महोत्सव करीब 15 वर्ष से मनाया जा रहा है। देश के प्रसिद्ध मंदिरों की आकृति के पंडाल की सजावट के लिए गैर जनपद के मजदूर आए हैं। शहर क्षेत्र में दहिलामऊ वेस्ट, अष्टभुजा नगर, सिविललाइंस, चौक, बाबागंज, श्याम बिहारी गली, चिलबिला, महुली, सांगीपुर, रानीगंज, जामताली, कुंडा, मानिकपुर, संग्रामगढ़, कटरा गुलाब सिंह सहित प्रमुख बाजारों में करीब दो दर्जन गणपति पंडाल भक्तों के लिए आर्कषण का केंद्र बनेंगे। दरअसल ऐसे सभी पंडाल की सजावट बीते 15 वर्ष से कराई जा रही है। 10 दिनों तक पंडाल में भगवान गणेश का पूजन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ ज...