दुमका, अगस्त 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष्य पर मंगलवार को प्रसिद्घ बासुकीनाथ मंदिर परिसर में स्थित राधामाधव मंदिर में झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया। बासुकीनाथ मंदिर में प्राचीन परंपरा के अनुसार झूलनोत्सव मनाया जाता है। यह पांचदिवसीय उत्सव भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी व गोपिकाओं के महारास की याद में हर साल मनाया जाता है। झूलनोत्सव श्रावण, शुक्ल पक्ष की एकादशी से प्रारंभ होकर श्रावण शुक्ल पूर्णिमा तिथि तक चलता है। इस वर्ष बासुकीनाथ मंदिर में पांच अगस्त मंगलवार से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जो आगामी नौ अगस्त शनिवार को पूर्णिमा पर्यंत अनवरत चलेगा। बासुकीनाथ श्रीकृष्ण मंदिर के सेवायत सारंग झा व सन्तोष झा बताते हैं कि झुलन मंदिर में यह परंपरा वर्षो से नियम-निष्ठा के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें राधा कृष्...