भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के प्राचीन पुरातात्विक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर उन्हें पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कला एवं संस्कृति विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि मखदूम शाह का मकबरा, बटेश्वर धाम, तीन पहाड़ी जैसे पुराने धार्मिक स्थल भागलपुर में हैं, जिन्हें पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। बैठक में बताया गया कि इसके अतिरिक्त नवगछिया का शंकर स्थान, नारायणपुर का 250 साल पुराना कुआं को भी पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित तीनों अनुमंडल पदाधिकारी और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को ऐसे पुरातात्विक, प्रसिद्ध एवं धार्मिक स्थल...