पिथौरागढ़, जनवरी 31 -- थल, संवाददाता। प्रसिद्ध न्याय की देवी मां कोकिला दरबार कोटगाड़ी मंदिर में भव्य कलश यात्रा के संगीतमय श्रीमद्देवी भागवत कथा शुरू हो गई है। कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में परिक्रमा की इसके बाद महिलाएं मंदिर में पहुंची। गुरुवार को मंदिर में वैदिक अनुष्ठान के साथ गणेश पूजा, कलश स्थापना के साथ ही ग्रंथ पूजन किया गया। यजमान गोविंद पाठक, गोपाल कृष्ण पाठक,संतोष पाठक,बबलू पाठक,योगेश पाठक,पुष्कर बठकोरा,राकेश लोहनी,देवराज रौतेला,चंचल रावत,नीरज रौतेला,भूपेश कार्की शामिल रहे। पुजारी बसंत बल्लभ पाठक ने अनुष्ठान कराए।कथा वाचक व्यास मनोज कृष्ण पांडे ने कथा के प्रथम दिन श्रीमद् देवी भागवत के माहात्म्य का दिव्य वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आनंदमयी मां भगवती की अमृतमयी कथा के श्रवण,मनन,चिंतन,स्मरण करने से देवी भगवती प्रसन्न हो जाती हैं।...