नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बुधवार को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय हेलमेट पर गेंद लगने के चलते कन्कशन (सिर पर चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) के कारण मैच के बीच से हटना पड़ा। पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध के हेलमेट पर लगी और प्रोटोकॉल के अनुसार टीम के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका कन्कशन परीक्षण कराया। कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने परीक्षण के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी लेकिन तीन ओवर बाद ही मैदान छोड़कर चले गए, जिससे बी साई सुदर्शन के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी शानदार साझेदारी का अंत हुआ। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर प्रसिद्ध की जगह कन्कशन स्थानापन्न के तौर पर आए। टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''वह फ...