नई दिल्ली, जुलाई 4 -- लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिलने की एक वजह टीम के घटिया गेंदबाजी थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 विकेट मैच में जरूर लिए थे, लेकिन दोनों पारियों में 6 से ज्यादा के इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे। उनका यही खराब प्रदर्शन दूसरे मैच में भी जारी रहा और यही कारण रहा कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, क्योंकि बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा की कुछ ज्यादा ही कुटाई इंग्लैंड के बल्लेबाज जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने मिलकर की। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए एक टेस्ट मैच के एक स्पेल में सबसे ज्यादा इकॉनमी रेट से रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साल 2006 के बाद से उपलब्ध डाटा का अनुसार प्रसिद्ध कृष्णा भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक स्पेल में 5 या इससे ज्या...