गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- - वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने अपने स्थापना दिवस पर रविवार को कविनगर के लायंस नेत्र चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किए गए। इस दौरान छात्रों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. जेएल रैना ने की। मुख्य अतिथि एमके रैना और समिति के संस्थापक सदस्य सुरेश चंद्रा रहे। आरके गुप्ता ने बताया कि समिति ने इस वर्ष 276 वंचित वर्ग के बच्चों को 11 लाख 20 हजार की छात्रवृति दी है। इस मौके पर पांच निराश्रित वृद्ध महिला-पुरूषों को कंबल दिए गए। समि...