आगरा, नवम्बर 4 -- गंगा किनारे कादरगंज घाट पर ककोड़ा मेला में पहला कार्तिक पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व बुधवार को होगा। डीएम प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप की मौजूदगी में हवन व मां गंगा का विधिवत पूजन के साथ मेला का शुभारंभ हो गया है। प्रशासन व पुलिस ने ककोड़ा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। बुधवार को पहले स्नान पर्व पर गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंगलवार की दोपहर डीएम प्रणय सिंह व एसपी अंकिता शर्मा ने विधि विधान से हवन करने के बाद फीताकाटकर ककोड़ा मेला का शुभारंभ किया। डीएम ने मेला के शुभारंभ पर कहा कि श्रद्वालुओं की स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त स्टीमरों एवं गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। कादरगंज घाट पर खोया-पाया शिविर की व्यवस्था ...