मुंगेर, मई 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ और रासलीला में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। महायज्ञ के दौरान रविवार को प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा से उपचार के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में दूर दूर से लोग पहुंचे। कंबल वाले बाबा से उपचार को लेकर पहुंची अप्रत्याशित भीड़ से कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोग कम्बल वाले बाबा से पहले उपचार या अपने रोग दिखाने के लिए उतावले नजर आए। व्यवस्था में लगे महायज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत करना पड़ा। वहीं महायज्ञ समिति के सदस्य हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कंबल वाले बाबा सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक मरीजों का उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि कंबल वाले बाबा की ...