मुंगेर, मई 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ और रासलीला के साथ ख्याति प्राप्त कंबल वाले बाबा से इलाज के लिए सोमवार को भी हजारों लोग दूर दूर से पहुंचे थे। इधर देश के ख्याति प्राप्त कंबल वाले बाबा से चमत्कारिक उपचार कराने आए लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए खुद बाबा कभी पीड़ित के पास तो कभी सभी को चमत्कारिक कंबल का स्पर्श कराकर उन्हें संतुष्ट करते दिखे। कंबल वाले बाबा के चमत्कारिक उपचार को लेकर दूर दूर से लोग रात से ही भव्य पंडाल में आश्रय लिए थे। सुबह होते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि यज्ञ मंडप की परिक्रमा से अधिक कम्बल वाले बाबा के चमत्कारिक उपचार और उसे देखने के लिए लगभग आठ से दस हजार लोगों की भीड़ सोमवार को दि...