घाटशिला, मार्च 1 -- देश के प्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा सर जी को तारा पब्लिक इंग्लिश स्कूल हाता के छात्र छात्राओं ने वार्षिक उत्सव के दौरान मंच में कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रिंसिपल कमलेश मिश्रा ने उनके द्वारा किए गए त्याग,बलिदान और देश हित में एक सच्चे देशभक्त की तरह कार्य करने वाले इस उद्योगपति बताया । उन्होंने बच्चों संग सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को उनके जीवन के संबंध में कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी। छात्रों व अभिभावकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ। सभी ने उनके योगदान की सराहना की साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस तरह एक सफल उद्योगपति के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों तक उनकी महत्वपूर्ण जानकार...