मोतिहारी, जुलाई 23 -- मोतिहारी। प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम चैनल का अब विस्तार कर दिया गया है। इसकी ट्रांसमिशन की क्षमता सौ से बढ़ाकर एक हजार वाट किया गया है। क्षमता बढ़ने से अब एयर रुट की दूरी पांच किमी से बढ़कर पचास से साठ किलोमीटर हो जायेगी। तकनीकी व भवन के जीर्णोद्धार दोनों का काम चल रहा है। मोतिहारी एफएम चैनल का अब काफी दूर तक लोग लाभ उठा सकेंगे। मोतिहारी में कलेक्ट्रेट गेट के समीप वर्ष 1989 में दूरदर्शन केन्द्र चालू किया गया था। कुछ दिनों तक चला लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह शिथिल पड़ गया था। वर्ष 2021 में दूरदर्शन केन्द्र को भारत सरकार ने बंद कर दिया। अभी पटना से ही चल रहा है। मोतिहारी में प्रसार भारती आकाशवाणी एफएम चालू किया गया। एफएम के माध्यम से विविध भारती का रिले चल रहा था। जिसकी ट्रांसमिशन की क्षमता मात्र सौ किलोवाट ही था।...