आजमगढ़, अक्टूबर 21 -- यूपी में आजमगढ़ में प्रसाद वितरण पर किए गए कमेंट को लेकर मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि आईटीआई के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दीपावली के मौके पर आयोजित लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर उसका गांव के लड़के के साथ ही विवाद हुआ था। सूचना पर रात में ही एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वारदात जहानागंज थाना क्षेत्र के अचलपार कोंडवा गांव मैं हुई है। गांव में दीपावली के मौके पर लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया था। रात 10:00 बजे पूजन खत्म होने के बाद प्रसाद वितरित किया जा रहा था। वहां गांव का रहने वाला आईटीआई का छात्र 18 वर्षीय विवेक यादव प्रसाद ले रहा था। इसी दौरान उसने गांव के ही शिवम यादव पर कुछ कमेंट कर दिया। शिवम घर...