मोतिहारी, मई 25 -- मोतिहारी। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने प्रसाद रत्नेश्वर को कला-संस्कृति का राज्यस्तरीय प्रशक्षिक नामित किया है। इसके तहत वे बिहार के सभी जिलों के कला एवं संस्कृति पदाधिकारियों को प्रशक्षिण प्रदान करेंगे। विभाग द्वारा जारी विभागीय अधिसूचना के अनुसार, प्रसाद रत्नेश्वर का प्रशक्षिण सत्र 29 मई 2025 को पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रसाद रत्नेश्वर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के कलाविद सदस्य हैं। साथ ही वे एक प्रतष्ठिति साहत्यिकार भी हैं। उन्हें दो विशेष कक्षाओं में 'बिहार के प्रमुख त्योहार: परंपरा और सामाजिक अर्थ' व 'बिहार के प्रमुख मेले, व्यापार एवं पर्यटन' विषयों पर गहन प्रशक्ष...