मोतिहारी, मई 16 -- मोतिहारी,नप्रि। 17 मई को नई दल्लिी के कंस्टट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया में देश भर से जाने-माने साहत्यिकार, कवि, रंगकर्मी, राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अवसर होगा मोतिहारी के साहत्यिकार प्रसाद रत्नेश्वर की चार पुस्तकों का एक साथ समारोह पूर्वक लोकार्पण का। समारोह का आयोजन बिहार महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले किया गया है। यह दल्लिी में प्रवासी बिहारियों की एक प्रमुख सांस्कृतिक-साहत्यिकि संस्था है। संस्था के अध्यक्ष मोहन कुमा गुप्ता व जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसके संयोजक ई.राकेश कुमार को बनाया गया है। संयोजक श्री कुमार ने बताया कि प्रसाद रत्नेश्वर की पांच प्रकाशित पुस्तकों में चार पुस्तकों का लोकार्पण अभी कराया जा रहा है। इन पुस्तकों में बेचिराग...