लखनऊ, मई 15 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। कानपुर रोड पर जुनाब गंज स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों ने गुरुवार को संस्थान प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रेजिडेंट चिकित्सकों व छात्रों के प्रदर्शन का एबीवीपी ने भी समर्थन किया। रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप था कि 13 मई की रात को अस्पताल परिसर में हुए बवाल के बाद अब तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस घटना में एक रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला करने के अलावा कई अन्य डॉक्टरों के साथ अभ्रदता व मारपीट की गई थी। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की रात 10.15 बजे अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर गुस्साए परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ के साथ मारपीट की। वहीं एक रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला ...