प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। मेला क्षेत्र में अन्नपूर्णा मोरी मार्ग स्थित सेक्टर पांच में स्थित मां दुर्गा जनसेवा आश्रम ट्रस्ट के शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने किया है। उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं को खीर का वितरण किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष लालदेवी त्रिपाठी ने बताया कि मेला अवधि में रोजाना तीन सौ श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जाएगी। अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, अंजनी राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...