वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। हिंदी के महान साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की 137वीं जयंती पर दो दिनी साहित्य-संस्कृति महोत्सव का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को किया गया है। इस अवसर पर पहले दिन साहित्यिक पदयात्रा निकाली जाएगी। दूसरे दिन साहित्यिक संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी महाकवि जयशंकर प्रसाद की प्रपौत्री डॉ.कविता प्रसाद ने बुधवार को चेतगंज स्थित प्रसाद मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि काशी में पांच दशक के लंबे अंतराल के बाद साहित्यिक यात्रा निकाली जा रही है। 29 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से निकाली जाने वाली पदयात्रा में बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति, नगर की विभिन्न विधानसभा सीटों के जनप्रतिनिधि एवं बड़...